दिल ब्लो करदा की सफलता के बाद डी सी यू लेकर आ रहे हैं वैलेंटाइन डे स्पेशल सॉन्ग “पहली फुर्सत में निकल” इस गीत को सुरों से सजाया है दीपक चंद्र उपाध्याय ने और इस गीत के बोल और संगीत भी दीपक चंद्र उपाध्याय का ही है इसमें बतौर स्टार कास्ट के रूप में actor बाबा हर्षित, विवेक शर्मा ,रेक्स अंजली शर्मा, तृषा झा,डीसीयू मुख्य भूमिका में है इस सॉन्ग की शूटिंग संपन्न हो गई है और यह सॉन्ग दर्शकों के बीच वेलेंटाइन वीक में रिलीज होगा और डीसीओ ने कहा है कि यह वैलेंटाइन आपका और भी हसीन हो जाएगा इस गीत को सुनने के बाद ||
वैलेंटाइन डे स्पेशल सॉन्ग “पहली फुर्सत में निकल” की शूटिंग हुई संपन्न
You and I may have a difference of opinion but perspectives of entertainment in a small life are spice, entertaining, love and fun. We all want a life full of happiness but let's enjoy a ride of life filled with news of entertainment.