DCU बैनर तले हालिया रिलीज गाना Dil Blow karda सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दिया है। Deepak chandra upadhyaya के निर्देशन में बना यह गाना दर्शकों के बीच किस कदर पसंद किया जा रहा है इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर रिलीज़ इस गाने के प्लेटफॉर्म से लगाया जा सकता है। महज दो दिन में एक मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने पसंद कर बता दिया कि यह गाना आज के युवाओं का पसंदीदा है। बता दें कि इस गाने में बतौर मुख्य नायक बाबा हर्षित और ब्यूटी सिंह राजपूत की जोड़ी नज़र आ रही है, गाने में उनकी केमिस्ट्री की लोगों ने तारीफ की है। इस गाने को अपनी आवाज दी है Deepak chandra upadhyaya ने.
तो गीत को लिखा है शाम्भवी श्रीवास्तव ने, म्यूजिक लेवल DCU है तो गाने का म्यूजिक भी Deepak chandra upadhyaya का है इसको प्रोड्यूस किया है गीता उपाध्याय ने तो गाने के डीओपी हैं जॉन क्रीड.